बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अगौता क्षेत्र के पब्लिक इंटर कॉलेज जौलीगढ़ में कार्यवाहक प्रधानाचार्य समेत तीन शिक्षकों द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने का मामला सामने आया है। कार्यवाहक प्रधानाचार्य समिति तीनों शिक्षकों ने कॉलेज परिसर में गाड़ी खड़ी करने को लेकर मारपीट की। एसएसपी के निर्देश पर प्रधानाचार्य समेत तीनों शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि चतुर्थ श्रेणी सफाई कर्मचारी संजय वाल्मीकि ने बताया कि वह गांव की ही पब्लिक इंटर कॉलेज में कर्मचारी के पद पर तैनात हैं। बीते दिनों उन्होंने कॉलेज परिसर में प्रतिदिन की तरह अपनी गाड़ी खड़ी कर दी थी। आरोप है कि कॉलेज परिसर में गाड़ी खड़ी करने को लेकर कार्यवाहक प्रधानाचार्य समेत तीन शिक्षकों ने पीड़ित के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद पीड़ित एसएसपी दफ्तर पहुंचा और मामले की शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर आरोपी प्रधानाचार्य रोशनलाल कन्नौजिया, शिक्षक दुर्जन राणा, हृदय लाल पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बुलंदशहर: सफाई कर्मचारी को पीटने पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य समेत तीन शिक्षकों पर मुकदमा
RELATED ARTICLES