बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान जिला बुलंदशहर के थाना अनूपशहर निवासी राकेश के रुप में हुई हैं। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।
आपको बता दें कि मामला 21 जून की शाम का हैं। रामबन जिले की चंद्रकोट पुलिस के अनुसार, जब राकेश अपने आठ अन्य साथियों के साथ मिलकर अमरनाथ भंडारे में काम देखने के लिए जा रहा था। राकेश की अचानक तबियत बिगड गई जिसकी वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोतवाली प्रभारी चंद्रकोट जितेंद्र सिंह ने बताया कि घटना नेशनल हाइवे 44 की हैं। यह नेशनल हाइवे जम्मू को कश्मीर से जोड़ता हैं। मृतक राकेश या तो चलती गाड़ी से गिर गए या फिर किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। थाना चंद्रकोट पुसि ने बीएनएस की धारा 194 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
जम्मू-कश्मीर में बुलंदशहर निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
RELATED ARTICLES