बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार ने बुलंदशहर में अत्यधिक ठंड एवं प्रतिकूल मौसमी दशाओं के दृष्टिगत जनपद बुलंदशहर के कक्षा 01 से 08 तक के माध्यमिक / बेसिक शिक्षा विभाग व सी.बी.एस.ई / आई.सी.एस.ई बोर्ड के अधीन समस्त बोर्डो के विद्यालयों में 16 जनवरी से 18 जनवरी तक विद्यालय में शिक्षण कार्य बंद रखने के आदेश दिए हैं तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में अपने-अपने नियमित समय पर उपस्थित होकर शासकीय / विभागीय कार्य करेंगे। वहीं 19 जनवरी का अवकाश है।