बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने मार पिटाई की और तीन तलाक दे दिया। पीड़िता पक्ष के लोगों ने स्याना थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति सहित आठ आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। आपको बता दें कि गांव रानापुर निवासी रिजवाना ने स्याना कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि पीड़िता का निकाह 15 मई 2022 को दिल्ली के थाना वेलकम क्षेत्र निवासी आबिद के साथ हुई थी। निकाह के बाद से ही पति अतिरिक्त दहेज में स्कॉर्पियो कार की मांग करने लगा। कार की मांग पूरी न होने पर पति अन्य लोगों के साथ आए दिन मिलकर पीड़िता के साथ मार पिटाई करता। कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त दहेज में स्कॉर्पियो कार की मांग पूरी न की इसके बाद पति ने तीन तलाक दे दिया। थाने में पति समेत आठ आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।