बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव धरपा के समीप एक कार ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मृतक बाइक सवार युवक की पहचान मनोज पुत्र अनोखी लाल निवासी सराय शेख आलम खुर्जा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, मृतक मनोज अपने एक दोस्त के साथ किसी काम से जा रहा था जैसे ही वह गांव धरपा के पास पहुंचा तो एक कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन बाइक सवार युवक की रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कार ने बाइक में मारी टक्कर, मौत
RELATED ARTICLES