बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के ऊर्जा निगम के जेई भास्कर गुप्ता कों एक महंगी कार खरीदना मुसीबत बन गया। कार बेचने वाले व्यक्ति ने पैसे लेने के बावजूद भी कार नहीं दी और जब जेई के बेटे ने कार को धुलवाने के लिए बाहर निकाला, तो आरोपी के बेटे ने तमंचे के बल पर कार छीन ली। आपको बता दें कि मामला 20 जनवरी की शाम करीब चार बजे का है। जेई भास्कर गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 4 मार्च 2024 को थाना औरंगाबाद क्षेत्र के भीकनपुर के रहने वाले एक व्यक्ति से एक्सयूवी कार खरीदी थी। सौदा साढ़े नौ लाख रुपए नकद और 21,400 रुपए की 45 किस्तों में तय हुआ था। भुगतान करने के बावजूद, जब उन्होंने कार ट्रांसफर करने को कहा तो आरोपी बहाने बनाने लगा। चांदपुर रोड स्थित डग पर जेई का बेटा तीर्थ गुप्ता कार धुलवाने गया था। तभी कार बेचने वाले व्यक्ति का बेटा तमंचा लेकर वहां पहुंचा और जबरन कार छीनकर फरार हो गया। कार में 1.80 लाख रुपए नकद और 30 हजार रुपए की एक घड़ी भी थी। एएसपी सिटी ऋजुल कुमार का कहना है कि मामला रुपए के लेनदेन से जुड़ा है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।