बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के दानपुर के गांव दौलतपुर क्षेत्र में स्थित सियाराम औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 125 छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए गए। आपको बता दें कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दानपुर के ब्लॉक प्रमुख आनंद लोधी और जनता इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कैलाश पंवार उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार शिक्षा को तकनीकी रूप से सशक्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत है जिससे युवा आसानी से ऑनलाइन अध्ययन कर सकें और अपने भविष्य को संवार सकें। इस दौरान टैबलेट और स्मार्टफोन पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इसे छात्र ऑनलाइन कक्षाओं, डिजिटल नोट्स और अन्य शैक्षिक सामग्रियों का आसानी से उपयोग कर सकेंगे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा, भूपेंद्र कुमार शर्मा, प्रबंधक कोशल किशोर समेत कॉलेज के कई शिक्षक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।