बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में की रहने वाली महिला ने ससुराल पक्ष पर अतिरिक्त दहेज के आरोप लगाए हैं साथ ही देवर द्वारा दुष्कर्म करने के प्रयास के भी आरोप लगाए है। पीड़िता ने थाने में पति समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि नई मंडी क्षेत्र के गांव निवासी महिला का निकाह हापुड़ के सपनावत क्षेत्र के गांव निवासी युवक से हुआ था। निकाह के बाद से ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में 1.50 लाख रुपए नकद व मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने पीड़िता का उत्पीड़न करने लगे। साथ ही पीड़िता को खाना न देकर मारपीट करते थे। आरोप है कि देवर पीड़िता पर बुरी नजर रख छेड़छाड़ करने लगा। पिछले दिनों आरोपित ने दुष्कर्म का प्रयास किया और दो नवंबर को ससुरालीजनों ने जान से मारने का प्रयास किया। पुलिस ने मामले में पति समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।