बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ऊर्जा निगम अधिकारियों द्वारा बकाएदारों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया। इस दौरान बुधवार को विजीलेंस टीम ने गांव भौंरा में 45 बकाएदारों के अभियान चलाया और गांव निठारी में पांच बकाएदारों के अभियान चलाया। आपको बता दें कि एसडीओ सरोज राजभर और जेई सुनील कुमार के नेतृत्व में भौरा गांव में अभियान चलाया गया, जहां 45 बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। मौके पर 15 बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटकर उनके मीटर जब्त कर लिए गए। साथ ही तीन लाख रुपये का बकाया मौके पर ही जमा कराया गया। वहीं गांव निठारी में भी पांच बकाएदारों के खिलाफ कार्यवाही की गई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। जेई सुनील कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा एकमुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है जिससे उपभोक्ता अपने बकाए का निपटारा कर सकते हैं। इसके बावजूद कई उपभोक्ता इस योजना का लाभ नहीं उठा रहे जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।