बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अगौता क्षेत्र के गांव अभयपुर में घुड़चढ़ी के दौरान पिस्तौल और राइफल से 100 से अधिक राउंड फायरिंग करने का मामला सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन) के एसीओ राजेश सिंह और अन्य चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि गांव अभयपुर में घुड़चढ़ी के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कई बाराती फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार गांव अभयपुर निवासी राजेंद्र मावी के बेटे पल्लवी मावी की बारात नोएडा जा रही थी। तभी कुछ बारातियों ने राइफल और पिस्तौल से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान 100 से अधिक राउंड फायर किए गए जिससे पूरा इलाका गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। गांव में दहशत की स्थिति बनी हुई है। वीडियो वायरल के बाद से अगौता थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। एसपी सिटी शंकर ने बताया कि मामले में एनटीपीसी के एसीओ राजेश सिंह समेत अन्य चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। गैर कानूनी जिन हथियारों से हर्ष फायरिंग की गई उन हथियारों को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही लाइसेंसी हथियारों का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।