बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र में नुमाइश फाटक के पास शराब पार्टी के दौरान गर्दन पर ब्लैड मारने का मामला सामने आया है। घायल युवक को उपचार के लिए पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत बिगड़ती देख उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। आपको बता दें कि नुमाइश फाटक के पास तीन दोस्त की शराब पार्टी चल रही थी। शराब पार्टी के दौरान तीनों दोस्तों के बीच विवाद हो गया जिसके बाद दो दोस्तों ने तीसरे की गर्दन पर ब्लैड से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। घायल को उपचार के लिए पहले जिला अस्पताल भर्ती कराया जिसके बाद घायल युवक की हालत बिगड़ती देख उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सहित थाना नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक से घटना की जानकारी ली। एसीपी सिटी शंकर का कहना है कि शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। जिसने एक घातक रूप ले लिया। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।