बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खानपुर के गांव रहमतपुर क्षेत्र निवासी नगरकोट देवी जात को जा रही कैंटर व कार की भिड़ंत हो गई। इस दौरान कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद रहागीरों ने उन्हें बचाया। आपको बता दें कि थाना खानपुर के गांव रहमतपुर ओगना के रहने वाले अर्जुन सिंह का परिवार कैंटर में बैठकर नगरकोट देवी जात के लिए जा रहे थे जैसे ही वह बीबीनगर में कुचेसर मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई। इस दौरान कार में आग भी लग गई। स्थानीय लोगों ने कार में बैठे लोगों को समय रहते बचाया।