बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर के सिकंदराबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर सफर करना एक अप्रैल से महंगा हो जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एक अप्रैल से टोल टैक्स की दरों में वृद्धि करने जा रह है। सिकंदराबाद से गाजियाबाद अलीगढ़ एक्सप्रेस वे राष्ट्रीय राजमार्ग 34 गुजरता है जिससे गुजरने वाले वाहन चालकों को अब 1 अप्रैल से बढ़ा हुआ टाल देना होगा। मासिक पास में 10 रुपए की वृद्धि की गई है जो 340 रुपए की जगह 350 रुपए का होगा। इसी के साथ एक साइड की नई दरों की बात करें तो कार, जीप को 150, मिनी लोडर को 235, बस ट्रक को 480, व्यावसायिक को 735, बड़े ट्रक को 940 रुपए देने होंगे।
1 अप्रैल से बढ़ेंगी टोल दरें, महंगा होगा सफर
RELATED ARTICLES