बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र में घर में स्मार्ट मीटर लगाने गई टीम का लोगों ने घेराव किया और स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगे दिए। उपभोक्ताओं द्वारा टीम का विरोध के चलते वापस लौटना पड़ा। वहीं, लोग मुख्य बाजार स्थित बिजली घर पर पहुंचे और मीटर लगाने का विरोध जताया। आपको बता दें कि एक निजी कंपनी के कर्मचारी कस्बे के मोहल्ला वाल्मीकि बस्ती में शुक्रवार को स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे। कर्मचारी ने जैसे ही स्मार्ट मीटर लगाने शुरू किए। तभी लोग इकट्ठा हो गए और विरोध करना शुरू कर दिया जिसके बाद टीम लौट गई। इसके बाद टीम मोहल्ला रामनगर, नन्नू खां में भी पहुंची। वहां भी लोगों ने विरोध जताया जिसके बाद टीम लौट गई। गुस्साए लोग बिजली घर पर पहुंचे। वहां अधिकारी न मिले जिसके बाद उन्होंने विद्युत अधिकारियों से फोन पर वार्ता की। सभासद अज्जू गर्ग उर्फ अजय का कहना है कि पहले से लगे हुए विद्युत मीटर सही चल रहे हैं। ऐसे में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है। कंपनी के इंचार्ज चमन प्रकाश का कहना है कि उनकी कंपनी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा रही है। खंड के गांव कुराली, भटौना, सनौटा आदि गांवों में मीटर लगाए जा चुके हैं। नगरवासियों से भी उन्होंने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की अपील की है।