बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद निवासी रणजीत सिंह से साइबर ठगों ने लोन का झांसा देकर 5.85 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया है। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित थाने पहुंचा और पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस जांच कर रही है। आपको बता दें कि रंजीत सिंह निवासी सिकंदराबाद ने बताया कि 23 फरवरी 2025 को उसके मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को बीमा कंपनी का प्रतिनिधि बताया और उसकी पॉलिसी के बारे में सारी जानकारी बताते हुए उसकी एवज में 15 लाख रुपए लोन देने का झांसा दिया। सहमति जताने पर आरोपी ने फाइल चार्ज समेत अलग-अलग तिथियों में 3.85 लाख रुपए आरोपी साइबर ठगों को ट्रांसफर कर दिए। जब ठगी का एहसास हुआ तो उसने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।