बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला रुकम सराय में सोमवार को निकाह से पहले डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते मामला मारपीट में तब्दील हो गया जिसके बाद पीड़ित पक्ष के लोगों ने सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपको बता दें कि निकाह की पूर्व संध्या पर डीजे पर डांस करने को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते पड़ोसी पक्ष ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया, जिसमें युसुफ, मौ. हुसैन और चांद गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में जहीद ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए कादीर, हमजा, आदिल, रिजवान, इजराइल, इरशाद और शहनवाज नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला में जांच शुरू कर दी है।