बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव सालवाहनपुर से भीमपुर के एक मैरिज होम में पिछले शुक्रवार को बारात आई थी। लघुशंका के दौरान डीजे वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी थी जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सालवाहनपुर के रहने वाले डंबर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि सालवाहनपुर से भीमपुर दौराहा के एक मैरिज होम में पिछले शुक्रवार को बारात आई थी जिसमें उनका भाई नेमपाल भी गया था। आरोपी है कि लघुशंका के दौरान डीजे वाहन ने उनके भाई को टक्कर मार दी थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। युवक की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।