बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू पुलिस की रविवार की रात एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है जिसके कब्जे से एक बाइक, एक पिस्टल और 2.40 लाख रुपए समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। आपको बता दें कि रविवार की रात थाना पहासू की पुलिस व स्वाट टीम देहात गांव सारंगपुर के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान भैयापुर की तरफ से एक बाइक पर संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ देखा जिसको पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो युवक बाइक मोड़कर तेजी से गांव सारंगपुर की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा किया गया तो कुछ दूरी पर बदमाश की बाइक फिसल गई। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा खुद को घिरता देख बदमाश ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा जवाबी फायरिंग में बदमाश को गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस को एक पिस्टल 32 बोर, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस, एक बाइक, एक बैग से 2.40 लाख रुपए बरामद हुए हैं। ज्ञात हो कि थाना पहासू क्षेत्र के अंतर्गत 15 फरवरी 2025 को योजनानुसार गांव भैय्यापुर बम्बे के पहले आम के बाग के पास नाजिम की गाड़ी रुकवा कर रुपए लूटकर वहां से फरार हो जाने की घटना कारित की थी जिसके संबंध में थाना पहासू पर मुअसं- 44/25 धारा 309(4)/351(3)/317(2)/61(2) बीएनएस पंजीकृत है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मौ. मौज्जम पुत्र जाहिद निवासी मौ. शेखुवाड़ा कस्बा व थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर है।