बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के डिबाई कस्बे के मोहल्ला चौधरी खेल में एक युवक ने बुधवार की रात को पड़ोसी बॉबी समेत चार पर ब्लेड और कांच के टुकड़े से हमला कर घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। बॉबी की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया। आपको बता दें कि लोगों ने पुलिस को बताया कि मोहल्ला निवासी इस्लाम नशे का आदी है और वह अवैध रूप से नशीले पदार्थों की बिक्री करता है। बुधवार की रात को आरोपी ने पड़ोसी 22 वर्षीय बॉबी, 25 वर्षीय से गुलिस्तां, 40 वर्षीय अलाउद्दीन व 35 वर्षीय बहादुर पर ब्लेड और चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। बॉबी की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया। सीओ शोभित कुमार ने बताया कि आरोपी इस्लाम को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नशे की हालत में था। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है।
नशेड़ी ने किया ब्लेड व कांच से हमला, आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES