बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): राजकीय माध्यमिक स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रोजेक्ट अलंकार चलाया जा रहा हैं। सरकारी विद्यालयों में जरुरत के अनुसार अतिरिक्त कक्ष, प्रयोगशाला व कंप्यूटर लैब का विस्तार और भवन की मरम्मत इत्यादि का कार्य किया जाएगा। 71 राजकीय माध्यमिक स्कूलों को चमकाने के लिए कुल 11.05 करोड़ रुपए की धनराशि इस पर खर्च की जाएगी। पहली किस्त के रुप में 5.52 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी गई हैं। सरकारी स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं व गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए यह कदम उठाया जा रहा हैं। 71 जिलों के एक-एक राजकीय माध्यमिक स्कूलों का चयन प्रोजेक्ट अलंकार के तहत किया गया हैं। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, मैनपुरी व एटा सहित इन 71 जिलों के विद्यालयों में जल्द कायाकल्प का कार्य शुरु किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिले के डीएम को निर्देश दिए गए हैं कि वे तीन सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन कर इन विद्यालयों में होने वाले निर्माण कार्यों की निगरानी करें।
बुलंदशहर सहित 71 जिलों के स्कूलों का कायाल्प
RELATED ARTICLES