बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के डिबाई क्षेत्र के गांव कादरीबाग में घर के बाहर बैठी महिला के कान के कुंडल छीने का मामला सामने आया है। महिला के शोर मचाने पर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बदमाश को पकड़ लिया जिसके बाद महिला के कुंडल वापस कराकर बदमाश के खिलाफ नरोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपको बता दें कि मामला शुक्रवार का है। जब गांव कादरीबाग की रहने वाली एक महिला मकान के बाहर बैठी हुई थी। तभी एक बदमाश उनके कानों के कुंडल छीनकर भागने लगा। महिला द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बदमाश को पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, बदमाश थाना नरोरा क्षेत्र के गांव परिहावली निवासी दिनेश है। कोतवाली निरीक्षक रवि रतन सिंह ने बताया कि बदमाश के कब्जे से महिला के कुंडल बरामद कर उसके खिलाफ थाना नरोरा क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कर लिया है।