बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा विवेचना निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत परिक्षेत्र के जनपद मेरठ, बुलन्दशहर, बागपत व हापुड़ की दिनांक 16.04.2025 तक सीसीटीएनएस पोर्टल पर प्रदर्शित लम्बित विवेचनाओं की सर्किलवार समीक्षा की गयी।
लम्बित विवेचनाओं की सर्किलवार समीक्षा में जनपद मेरठ के सदर देहात, सरधना व कोतलावी सर्किल, जनपद बुलन्दशहर के खुर्जा व अनूपशहर सर्किल, जनपद बागपत के बडौत एवं जनपद हापुड के गढमुक्तेश्वर सर्किल मे लम्बित विवेचनाओ मे वृद्धि हुई है। जिनमे सर्किल खुर्जा व सदर देहात मे अन्य की तुलना मे अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी पायी गई है। विवेचना निस्तारण मे शिथिल पर्यवेक्षण करने पर क्षेत्राधिकारी खुर्जा जनपद बुलंदशहर एवं क्षेत्राधिकारी सदर देहात जनपद मेरठ का स्पष्टीकरण लिया गया एवं अन्य को सचेत किया गया है ।
पिछली समीक्षा मे खुर्जा सर्किल मे 369 विवेचना लम्बित थी जो जो बढकर 424 हो गयी एवं सर्किल सदर देहात मे 268 विवेचना लम्बित थी जो जो बढकर 309 हो गयी। निस्तारण के सापेक्ष सर्किल खुर्जा मे 55 और सदर देहात मे 41 विवेचनाओ की वृद्धि हुई है। इसी प्रकार सर्किल सरधना मे 29, कोतवाली में 24, अनूपशहर मे 22, बडौत में 21 एवं गढमुक्तेश्वर में 33 विवेचनाओ की वृद्धि हुई है।
विवेचना निस्तारण करने मे सर्किल हापुड़ नगर एवं सर्किल दौराला जनपद मेरठ अव्वल रहे हैं। पिछली समीक्षा पर लम्बित विवेचनाओ के सापेक्ष सर्किल हापुड नगर मे 30, दौराला में 18 विवेचना घटी हैं। इनके अतिरिक्त सर्किल सिविल लाइन व मवाना जनपद मेरठ, सर्किल स्याना बुलन्दशहर एवं सर्किल बागपत मे भी विवेचना घटी हैं उपरोक्त की महोदय द्वारा प्रसंशा की गयी है।
डीआईजी महोदय द्वारा परिक्षेत्र के सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने सर्किलों में लंबित विवेचनाओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करायें । इसके साथ ही निर्देश दिए कि अभियान को जारी रखते हुए अधिक से अधिक लंबित विवेचनाओं का सफल व गुणवत्तापरक निस्तारण करा लिया जाए । प्रत्येक 15 दिवस में पाक्षिक समीक्षा की जाती रहेगी साथ ही यह भी बताया कि विवेचनाओं के समयबद्ध गुणवत्तापरक निस्तारण से जहां एक ओर जनता को समय से न्याय मिलता है, वहीं पुलिस के विरूद्ध आने वाली शिकायतों में भी कमी आती है।
सीसीटीएनएस रैंकिंग:- पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा बताया गया कि मुख्यालय पुलिस तकनीकी सेवाएं उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्रत्येक माह जनपदों की सीसीटीएनएस रैंकिंग जारी की जाती है जिसके लिये 16 पैरामीटर्स चयनित किये गये हैं जिसमे मुख्यतः डेटा सिंक, अपराध विश्लेषण पोर्टल, शिकायत का निस्तारण तथा गिरफ्तार/ गुमशुदाओ की फीडिंग आदि प्रमुख है।
उक्त के क्रम मे माह मार्च 2025 के डाटा अनुसार जनपदो की रैंकिंग जारी की गयी है, जिसमे परिक्षेत्र के जनपद मेरठ व हापुड़ द्वारा प्रदेश में टॉप 10 की सूची मे स्थान प्राप्त किया गया है । जनपद हापुड द्वारा 8 वी एवं जनपद मेरठ द्वारा 10 वी रैंक प्राप्त की गयी है।
गत माह रेंज के सभी जनपदों की सीसीटीएनएस की समीक्षा कर उचित दिशा निर्देश दिए गए थे जिस पर जनपदीय टीमों ने अच्छा कार्य किया है।
डीआईजी महोदय द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ एवं पुलिस अक्षीक्षक हापुड़ को सीसीटीएनएस रैंकिंग मे अच्छा प्रदर्शन करने पर प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार पूर्ण मनोयोग से मुख्यालय द्वारा सीसीटीएनएस रैंकिंग के लिये चयनित पैरामीटर पर शत प्रतिशत फीडिंग किये जाने के निर्देश दिए गए हैं । पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा सभी जनपद प्रभारियों को तकनीकी मुख्यालय के निर्देशानुसार भविष्य में भी निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।