बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन चौकी क्षेत्र के गांव फिरोजपुर में सोमवार की देर रात कार सवार युवकों ने बाइक सवार दो भाइयों पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में दोनों भाई बाल-बाल बच गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। आपको बता दें कि गांव फिरोजपुर के रहने वाले रामेश्वर दयाल ने बताया कि उनका गांव के बाहर ही ईट उद्योग है। सोमवार रात को उनके बेटे अंशित व राज बाइक पर सवार होकर ईट उद्योग से घर वापस आ रहे थे जैसे ही वह ईश्वरी मोड़ से मुड़कर गांव की तरफ आए। इस दौरान सामने से एक कार आ रही थी। कार चालक के बराबर में बैठे युवक ने दोनों भाइयों पर फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने नीचे झुक कर अपनी जान बचाई। कार सवार आरोपी तेजी से कार लेकर फरार हो गए। उनके मोबाइल पर धमकी भरे फोन आने लगे। इसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। सीओ विकास प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।