बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना शिकारपुर नगर के मोहल्ला मुफ्तीवाड़ा की रहने वाली 20 वर्षीय युवती की सोमवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन युवती के शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले आए जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि मोहल्ला निवासी लाला मजदूरी कर अपना व परिवार का पालन पोषण करते हैं। सोमवार की शाम उनकी पुत्री निशा के पेट में दर्द हुआ। परिजन युवती को अस्पताल ले गए वहां से घर लाने के बाद उसकी मौत हो गई। परिजन रात में ही मंडी के पीछे बने शमशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए ले गए। किसी ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ शिव ठाकुर ने बताया कि युवती के मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।