बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावटखोरियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मंगलवार को जनपद बुलंदशहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमार कार्यवाही की। टीम ने इस दौरान पनीर, खोया, दूध समेत कुल नौ खाद्य पदार्थ के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे। आपको बता दें कि होली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावटखोरी के खिलाफ कमर कस ली है। मंगलवार को खुर्जा के गांव सौंदा हबीबपुर में पनीर की फैक्ट्री पर कार्यवाही करते हुए मौके से पनीर के दो और अपमिश्रित दूध का एक नमूना जांच के लिए भेजा है। फैक्ट्री संचालक ने पहले ही केमिकल को वहां से हटा दिया था। खाद्य सुरक्षा की दूसरी टीम ने नरोरा में पावर हाउस के पास स्थित ओम स्वीट्स और मुख्य चौराहा स्थित कुश स्वीट्स से खोया का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा। यहां पर भी टीम की कार्रवाई से पहले कई दूध व पनीर की फैक्ट्री पर ताला लटका दिखा। इसके साथ ही डिबाई क्षेत्र स्थित फैक्टरी पर सिंथेटिक दूध से पनीर बनाया जा रहा था।टीम जब वहां पहुंची तो उसे फैक्ट्री पर ताला लटका मिला। इसी क्रम में स्याना रोड स्थित कई फैक्ट्रियों पर भी ताला लटका मिला। फैक्ट्री संचालकों ने मजदूरों को रात के समय काम करने के लिए कहा है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि जिले में नौ स्थानों से नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।