बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना छतारी पुलिस ने अपराधों पर अंकुश लगाए जाने अपराधियों के विरुद्ध चलाए रहे अभियान के तहत सोमवार/मंगलवार की रात स्वाट टीम व थाना छतारी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के कब्जे से 11 बैट्रे, लोअर टी-शर्ट, 6250 रुपए नकद, अवैध असलहा कारतूस व घटना में प्रयुक्त गाड़ी बरामद हुई है। आपको बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा थाना छतारी क्षेत्रान्तर्गत कस्बा छतारी से प्रिन्स बैट्री की दुकान में चोरी करने की घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना छतारी पर मुअसं 478/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा थाना नरौरा क्षेत्र में लोअर टी-शर्ट की दुकान में चोरी करने की घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना नरौरा पर मुअसं-220/24 धारा 305(A), 331(2) बीएनएस पंजीकृत हैं। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त नसीर पुत्र रसीद उर्फ वसीर निवासी मौ० संजयनगर कस्बा व थाना छर्रा जनपद बुलन्दशहर, इरफान पुत्र चमन खाँ निवासी संजय कॉलौनी नई बस्ती गल्ला मण्डी के पास कस्बा व थाना छर्रा जनपद अलगीढ़ (स्थायी पता मौ० कुम्हारान भगवती नगर कस्बा व थाना छर्रा जनपद अलीगढ़), हसन उर्फ भूरा पुत्र मौ० यूसुफ निवासी हमदर्दनगर बी फातिमा स्कूल वाली गली जमालपुर थाना सिविल लाइन्स जनपद अलीगढ़, शमीम पुत्र मिट्ट खाँ निवासी ग्राम सूरतपुर माफी थाना मिरहची जनपद एटा (वर्तमान पता किराये का प्लाट, जज साहब का पता अलीनगर थाना सिविल लाईन्स जनपद अलीगढ़), आदिल पुत्र अनीस निवासी मौ० हमदर्द नगर ए जमालपुर थाना सिविल लाइन्स जनपद अलीगढ़ (वर्तमान पता मौ० लाइनपार पटवारी नगला 24 फुटा रोड़ अक्सा मस्जिद वाली गली थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़) है।