बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद के गांव महपा जागीर निवासी 70 वर्षीय किसान भारतपाल की उनके घर पर ही गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना के दौरान घर के सभी लोग शादी समारोह में गए हुए थे। मृतक के परिजनों ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आपको बता दें कि मामला मंगलवार के दोपहर करीब 12 बजे का बताया जा रहा है। मृतक भारतपाल के पुत्र योगेश ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनके ताऊ महेंद्र सिंह का परिवार दनकौर क्षेत्र के गांव लतीपुर में रहता है। सोमवार रात महेंद्र सिंह के पुत्र अजीत की शादी का कार्यक्रम था। इस दौरान घर के सभी सदस्य दनकौर गए हुए थे और पिता भारतपाल घर में अकेले थे। मंगलवार की दोपहर उनका भांजा प्रशांत अपनी बेटी परी के साथ घर पहुंचा। प्रशांत ने बताया कि घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद प्रशांत पड़ोसियों की छत से होते हुए घर के अंदर दाखिल हुआ तो उसने देखा कि कमरे का दरवाजा खुला था और उनके नाना भारतपाल बेड पर मृत अवस्था में पड़े हुए थे। गले पर निशान भी थे और कानों पर खून के दाग थे। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई और भांजे प्रशांत ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र योगेश की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।