बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा क्षेत्र के बिंदा वाला चौक स्थित दिगंबर जैन मंदिर में लाखों रुपए की सोने की बर्क चोरी होने का मामला सामने आया है। मामले में समिति ने कारीगर को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। आपको बता दें कि मंदिर समिति ने बताया कि दिगंबर जैन मंदिर में पिछले तीन-चार वर्षो से जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। मंदिर की दीवारों पर लगी बर्क को उतार कर डिब्बे में रखा जा रहा है और नई सोने की बर्क लगाई जा रही है। मंदिर से लाखों रुपए कीमत की सोने की बर्क चोरी हुई जिसके बाद मंदिर समिति ने कारीगरों से पूछताछ की तो उन्होंने सोने की बर्क के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया। इसके बाद समिति ने कारीगर महेंद्र से सख्ती से पूछताछ की। कारीगर के शरीर पर चोट के निशान पाए गए। इसके बाद समिति ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस को कारीगर को सौंप दिया। खुर्जा कोतवाली प्रभारी राजपाल तोमर ने बताया कि कारीगर से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
दिगंबर जैन मंदिर से लाखों रुपए की सोने की बर्क चोरी
RELATED ARTICLES