बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र के अमरपुर और थौना बम्बे की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें रात के समय एक ट्राली में मिट्टी भरकर ले जायी जा रही है। दावा किया जा रहा है कि यह ट्रक मिट्टी के अवैध खनन में लिप्त है। मामले की जानकारी मिलने पर थाना खानपुर प्रभारी ने जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि थाना खानपुर क्षेत्र की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि एक ट्रक मिट्टी के अवैध खनन से लिप्त है। जो रात के समय सड़कों पर दौड़ता हुआ नजर आ रहा है। क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर है। यह माफिया नियम विरुद्ध खनन कर रहे हैं। रात के समय डंपर सड़कों पर उतरते हैं और जेसीबी की मदद से खनन कर डंपर के माध्यम से यहां वहां पहुंचते हैं।