बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के गांव रूखी भगवानपुर के रहने महावीर सिंह को बेक कर रहे ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। आपको बता दें कि गांव रखी भगवानपुर निवासी महावीर सिंह अपने दोस्त के भांजे की शादी में दो मार्च को अल्मोड़ा गए थे। बुधवार को अल्मोड़ा से बारात काशीपुर के मानपुर रोड स्थित रिजॉर्ट में आई थी। रिजॉर्ट के बाहर उन दोनों के अलावा दो महिलाएं भी दिल्ली जाने के लिए कार में बैठ रहे थे। इस दौरान कार का एक दरवाजा खुला था तभी बेक कर रहे ट्रक के पिछले हिस्से से कार का दरवाजा टकरा गया। जानकारी के अनुसार, महावीर सिंह पुत्र वीर सिंह दिल्ली में इंडियन ऑयल कंपनी में सेल्स मैनेजर थे। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है।