बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में ककोड़-झांझर मार्ग पर शुक्रवार की तड़के एक ईको कार और बाइक की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में बाइक सवार युवकों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ईको कार चालक मौके से फरार हो गया। आपको बता दें कि गुरुवार को नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र के गांव थिरथली में एक शादी समारोह में तीन युवक बाइक पर सवार होकर खाना बनाने गए थे। तीनों बाइक से शुक्रवार की तड़के घर लौट रहे थे जैसे ही वह बुलंदशहर-ककोड़ मार्ग पर पहुंचे तो पीछे से आ रही ईको कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार युवकों की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गांव दस्तूरा के रहने वाले रिंकू पुत्र राजवीर, सचिन पुत्र चरन सिंह और सचिन का साला डब्बू पुत्र छोटेलाल निवासी गांव सीकरी थाना खुर्जा नगर हलवाई का काम करते थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार ईको चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।