बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरौरा पुलिस ने नशीला पदार्थ सुंघाकर ई-रिक्शा व मोबाइल चोरी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान कुलदीप यादव निवासी देवी का नगला असदपुर क्याम थाना महुआखेडा जनपद अलीगढ़ के रूप में की है।
जानकारी के अनुसार, डिबाई क्षेत्र के गांव उमरारा निवासी दिनेश सिंह की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। दिनेश सिंह का आरोप था कि आरोपी कुलदीप ने उन्हें नशीला पदार्थ सुंघाकर उनका ई-रिक्शा और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया था। घटना के बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और मुखबिर की सूचना पर गांव नवीपुर खेड़िया के पास से आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है, जबकि ई-रिक्शा की तलाश जारी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य वारदातों में उसकी संलिप्तता की जांच में जुटी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नशीला पदार्थ सुंघाकर ई-रिक्शा व मोबाइल चोरी करने वाला गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल बरामद
RELATED ARTICLES



