बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता घर से नकदी व जेवरात लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। विवाहिता अपने दो बच्चों को भी छोड़कर चली गई। पति ने हत्या की आशंका जताते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की। आपको बता दें कि एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी शादी आठ वर्ष पूर्व थाना खानपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से हुई थी। एक माह पूर्व विवाहिता घर से करीब 1.20 लाख रुपए नकद व चांदी के जेवरात लेकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। इस दौरान विवाहिता अपने बच्चों को भी छोड़ गई। पति ने प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।