बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना स्याना नगर में शुक्रवार की देर रात सैलून की दुकान में एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि नगर के मोहल्ला मोड़ा का चौक के रहने वाले खलील का प्रकाश मार्केट में सैलून है। शुक्रवार की देर रात तक युवक के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की जिसके बाद उन्होंने दुकान का शटर उठाकर देखा तो युवक का शव पंखे से लटका मिला। सीओ दिलीप सिंह ने बताया कि प्रथम दृश्यता मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।
सैलून में पंखे से लटका मिला युवक का शव
RELATED ARTICLES