बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद की पुलिस ने शनिवार को अभिसूचना के आधार पर सिरोधन रोड कट के पास से एक शातिर मोबाइल फोन चोर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस को आरोपी के पास से चोरी के अलग-अलग कंपनी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपों की पहचान खालिद पुत्र रफीक निवासी मोहल्ला रमपुरा कायस्थवाड़ा थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। बता दें कि अभियुक्त ने 8 दिसंबर 2024 की रात को अनाज मंडी के सामने जीटी रोड पर स्थित एक मोबाइल की दुकान में चोरी करने की घटना कारित की थी जिसके संबंध में थाना सिकंदराबाद पर मुअसं- 1047/24 धारा 305ए/331(4)/317(2) बीएनएस पंजीकृत है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
मोबाइल चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा
RELATED ARTICLES