बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। मोहल्ला बोरान निवासी प्रेमपाल ने छतारी थाना क्षेत्र के गांव कमोना निवासी इब्बन खां पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
आपको बता दें कि पीड़ित प्रेमपाल ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि इब्बन खां ने उनके बेटे राजकुमार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके एवज में तीन लाख रुपए की मांग की गई। मजबूरी में प्रेमपाल ने कर्ज लेकर 80 हजार रुपए नकद दिए, जबकि 69,500 रुपए आरोपी के बैंक खाते में ट्रांसफर किए। काफी समय बीत जाने के बावजूद नौकरी नहीं मिली। जब प्रेमपाल ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने रकम लौटाने से मना कर दिया और धमकी भी दी जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर इब्बन खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
नौकरी दिलाने के नाम पर ऐंठे रुपए, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES