बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के कस्बा स्याना के एक युवक की टेंट की दुकान में आग लग गई जिससे लाखों का नुकसान हो गया। न्याय न मिलने से परेशान होकर पीड़ित ने सीएम योगी आदित्यनाथ से इच्छा मृत्यु मांगी है। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने युवक से बातचीत की और मामले में न्याय का भरोसा दिलाया। आपको बता दें कि पीड़ित विनोद कुमार ने बताया कि वह अपने चाचा रामपाल सिंह के मकान में टेंट की दुकान चलाता था। 25 दिसंबर की रात करीब 11 बजे किसी ने दुकान का ताला तोड़कर आग लगा दी। आग लगने से करीब 25 लाख रुपए का नुकसान हो गया और चाचा की खेत के यंत्र, खाद, बीज और अनाज भी जल गए। इस दौरान मकान को भी नुकसान पहुंचा है। न्याय न मिलने पर पीड़ित ने सीएम से इच्छानुसार मृत्यु मांगी है। सीओ ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।