बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद की पुलिस व स्वाट टीम से हत्या की घटना में वांछित चल रहे बदमाश से सोमवार की देर रात मुठभेड़ हो गई। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस को एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा, एक खोखा कारतूस व एक बाइक बरामद हुई है। बदमाश की पहचान साजिद उर्फ साहिल पुत्र रियाजुद्दीन निवासी खजूरी खास थाना खजूरी खास दिल्ली हाल पता गोकुलपुरी नई दिल्ली के रूप में हुई है। आपको बता दें कि थाना सिकंदराबाद की पुलिस और स्वाट टीम ने एक अभिसूचना के आधार पर कावरा रोड नॉर्मल स्कूल के पास चेकिंग कर रही थी तभी एक बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिनको पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुके बल्कि बाइक को तेजी से मोडकर भागने का प्रयास किया। बदमाशों की बाइक स्कूल से कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर फिसल गई। बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भागने में सफल रहा। बता दें कि बदमाश ने ईदरीश कॉलोनी के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके संबंध में थाना सिकंदराबाद पर मुअसं- 666/2024 धारा 103(1)/61(2) बीएनएस में वांछित चल रहा था जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर द्वारा 15 हजार रूपए का पुरस्कार घोषित किया गया था। पुलिस आरोपी के दूसरे साथी की गिरफ्तारी के लिए कांबिंग कर रही है। अभियुक्त साजिद उर्फ साहिल पर जनपद बुलंदशहर व गौतमबुद्धनगर समेत छह मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
हत्या की घटना में वांछित 15 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार
RELATED ARTICLES