बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुराना महिला अस्पताल स्थित वन स्टॉप सेंटर में मौजूद एक युवती द्वारा खाना मांगने पर उसके साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वन स्टॉप सेंटर प्रभारी व एक अन्य कर्मी उसे पीटते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने मामले में जांच बैठा दी है। आपको बता दें कि सूत्रों के अनुसार, युवती को भूख लग रही थी उसने खाना माँगा था। इसके बाद वन स्टॉप सेंटर प्रभारी व एक अन्य कर्मी द्वारा युवती को चप्पल व लात-घूसों से पीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
खाना मांगने पर वन स्टॉप सेंटर प्रभारी व अन्य कर्मी ने युवती के साथ की मार पिटाई, वीडियो वायरल
RELATED ARTICLES