बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डीएम रोड स्थित आवास विकास प्रथम में हरियाणा राज्य की टीम ने शुक्रवार को भूर्ण लिंग जांच का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जिनके कब्जे से पोर्टेबल अल्ट्रासाऊंड मशीन बरामद हुई थी। टीम को देखकर दंपति मौके से फरार हो गए जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
आपको बता दें कि डीएम रोड स्थित आवास विकास प्रथम स्थित एक मकान में काफी समय से पोर्टेबल अल्ट्रासाऊंड मशीन द्वारा भूर्ण लिंग की जांच की जा रही थी। दूर-दूर से गर्भवती महिला आकर जांच कराती थी। भूर्ण लिंग की जांच करने वाले दलाल महिलाओं से अच्छी खासी रकम एठते थे। मामले में पीसीपीएनडीटी सह नोडल अधिकारी डॉ. गौरव सक्सेना ने पुलिस को तहरीर देते हुए सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इनके खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
अमित कुमार निवासी 133, हरी एन्कलेव बुलंदशहर, विवेक निवासी रामनगर मौसमगढ़, शिवम निवासी खासपुर मीरपुर, परविंदर निवासी नवीन मंडी के पास हजरतपुर, अजय निवासी हीरापुर स्याना अड्डा बुलंदशहर, विशाखा शर्मा उर्फ पायल शर्मा, राहुल देव शर्मा हाल किराएदार आवास विकास कॉलोनी प्रथम बुलंदशहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। जबकि राहुल और विशाखा शर्मा उर्फ पायल शर्मा पुलिस गिरफ्त से फरार हैं।
पहले भी हुआ था श्री चंपा देवी मेटरनिटी हॉस्पिटल में भूर्ण लिंग जांच का खुलासा
अब सवाल यह उठता है कि पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन किसकी सह पर इन लोगों के पास आई। प्रशासन की इतनी कार्यवाही के बाद व कई बार छापेमारी के बाद भी भूर्ण लिंग जांच का धंधा जोरो पर चल रहा है। अभी हाल ही में तीन माह पहले पलवल की टीम ने आवास विकास प्रथम में ही श्रीमती चंपा देवी मेटरनिटी सेंटर पर भूर्ण लिंग जांच का पर्दाफाश किया था। प्रशासन एक तरफ कार्यवाही करता है तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की नाक के नीचे दूसरी जगह यह धंधा शुरू हो जाता है।
मकान में चल रहा था भूर्ण लिंग जांच का धंधा, पांच गिरफ्तार व दंपति फरार
RELATED ARTICLES