बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र में गुलावठी रोड पर स्थित गांव रामलाल गढ़ी में कपड़े का शोरूम चलने वाले कुंवर पाल पुत्र देवी सहाय ने थाने में तहरीर देकर बताया कि कुछ लोगों ने उसके व परिजनों के साथ मार पिटाई की। फायरिंग भी की। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। कुंवर पाल ने बताया कि 21 जनवरी की रात करीब 8:00 बजे उसका बेटा प्रशांत, साथी सम्राट के साथ गाड़ी से सिकंदराबाद स्थित बाजार से शोरूम पर आ रहा था। गुलावठी रोड फ्लाईओवर के पास दो व्यक्ति अपनी गाड़ी लेकर आए और गाड़ी को सामने खड़ी कर दी। इसके बाद दोनों के साथ मारपीट की। इसी बीच फ्लाईओवर के पास स्थित ओयो होटल का संचालक मांगेराम भी पहुंच गया जिसने जीतू के साथ मिलकर दोनों की पिटाई की। पीड़ित का कहना है कि वह स्कॉर्पियो खरीदकर लाया है जिसके चलते आरोपी पक्ष रंजीत मानते हैं। इसके पश्चात 22 जनवरी को पीड़ित, उसका बेटा शोरूम पर बैठे थे तभी मांगेराम निवासी गौतम बुद्ध नगर व जीतू सात-आठ लोगों के साथ घर में घुस आए और जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया। साथ ही बीच बचाव करने आई बेटी और पत्नी के साथ भी मार पिटाई की। इस दौरान चारों घायल हो गए तभी छत पर खड़ा उसका 16 साल का बेटा छत पर खड़ा होकर वीडियो बना रहा था जिस पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। इस बीच उसके दाएं हाथ में गोली लगी जो कि गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए इसके बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ओयो के संचालक ने कपड़ा शोरूम के मालिक व परिजनों के साथ की मारपीट, आठ अज्ञात समेत 10 पर मुकदमा
RELATED ARTICLES