बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों ने मैरिज होम की पार्किंग में खड़ी कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे जेवरात और अन्य सामान चुरा लिया। पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र में चोरों ने मैरिज होम की पार्किंग में खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें रखे जेवरात और कीमती सामान चुरा लिया। देहात पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अलीगढ़ के संजय गांधी कॉलोनी निवासी अनुराग शर्मा ने कोतवाली देहात में तहरीर देकर बताया कि 23 जनवरी को वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए बुलंदशहर में भूड चौराहे के पास प्रेम गार्डन मैरिज होम आया था। गार्ड ने उसे बताया कि गाड़ी मैरिज होम के बाहर पार्किंग में खड़ी करना सुरक्षित है। इसके बाद उसने गाड़ी पार्किंग में खड़ी कर दी। रात करीब 3:00 बजे जब वह आया तो देखा कि गाड़ी का पीछे का शीशा टूटा हुआ था। गाड़ी का शीशा तोड़कर चोरों ने उसमें रखे हैंडबैग में से सोने का मंगलसूत्र, कानों की दो बाली, एक लहंगा, बैग, साड़ीयां चोरी कर ली जिसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।