बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू के पहासू-सोमना मार्ग पर गांव नागल के पास सोमवार को बिना रेलिंग वाले पुल से बाइक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की पहचान उसकी जेब से मिले कागजों से हुई है। आपको बता दें कि मामला सोमवार की सुबह का है। जब एक बाइक सवार युवक पहासू-सोमना मार्ग पर गांव नागल के पास बिना रेलिंग वाले पुल को पार कर रहा था तभी अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और युवक बाइक समेत नाले में गिर गया। शोर की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान और राहगीर मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत युवक को नाले से बाहर निकाला, लेकिन सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, बाइक सवार की मौत का कारण नाले के पुल पर रेलिंग का न होना बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची डायल 112 ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक की पहचान जिला मथुरा के गांव हरिया नगला टेंटीगांव निवासी रामू के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है। मृतक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पहासू: मथुरा निवासी युवक की बिना रेलिंग वाले पुल से नाले में गिरी बाइक, मौत
RELATED ARTICLES