बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): महाकुंभ मेले में स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रखने के लिए 28 फरवरी तक शटल ट्रेन निरस्त की गई थी, लेकिन शटल ट्रेन 27 फरवरी को बुलंदशहर लौट आई है। इससे यात्रियों को दिल्ली आने जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आपको बता दें कि बुलंदशहर से दिल्ली के लिए एक मात्र शटल ट्रेन (तिलक ब्रिज) का संचालन प्रतिदिन सुबह 05:25 बजे होता है और वापसी में यह करीब 10:30 बजे बुलंदशहर स्टेशन पहुंचती है, लेकिन प्रयागराज में 26 फरवरी तक चले महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दिल्ली से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन बढ़ाया गया था। इसके चलते 16 फरवरी से 18 फरवरी तक शटल ट्रेन का संचालन बुलंदशहर-दिल्ली की जगह दिल्ली से प्रयागराज के लिए किया गया था। ऐसे में बुलंदशहर से दिल्ली आने जाने में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन 27 फरवरी की रात ट्रेन बुलंदशहर रेलवे स्टेशन आ गई है। ट्रेन के वापस आने से लोगों को यात्रा करने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
महाकुंभ में गई शटल ट्रेन के लौटने से यात्रियों को मिली राहत
RELATED ARTICLES