बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए जिले की सिकंदराबाद नगर पालिका में सर्वेक्षण के लिए टीम पहुंच गई है। टीम की ओर से पहले चरण में सफाई व्यवस्था के 25 बिंदुओं पर जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। मार्च में बुलंदशहर नगर पालिका क्षेत्र में भी टीम सर्वेक्षण के लिए पहुंचेगी। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डा. अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2025 के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हो चुका है। जिले की नौ नगर पालिका और आठ नगर पंचायतों में अब केंद्र सरकार की ओर से गठित टीम सर्वेक्षण के लिए पहुंचेंगी। फिलहाल सिकंदराबाद नगर पालिका क्षेत्र में टीम घर/दुकानों, आवासीय क्षेत्र, व्यावसायिक व सार्वजनिक क्षेत्र, मलिन बस्ती, स्कूल, जलकल संस्था, पानी की निकासी के इंतजाम, सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग एकत्रित करना, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि बिंदुओं पर सर्वेक्षण करेगी।