बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना शिकारपुर कोतवाली और थाना अहमदगढ़ में मंगलवार को एसडीएम दीपक कुमार पाल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एसडीएम ने बिना अनुमति के कोई भी भंडारे आयोजित न करने के निर्देश दिए और भंडारा करने की अनुमति लेने के लिए आयोजक आवेदन करें।
आपको बता दें कि एसडीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि भंडारा करने की अनुमति लेने के लिए आयोजक आवेदन किए जायेंगे। इसके साथ ही भंडारे के आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। भंडारा सड़क से दूर हटकर लगाना होगा ताकि सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न न हो। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें और अगर कोई संदिग्ध गतिविधि या अफवाह की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें।