बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र के युवक द्वारा ब्लैकमेल किए जाने से तंग एमए की छात्रा ने खुद को आग लगा ली। गंभीर रुप से झुलसी छात्रा को परिजनों ने मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर शाम उसने दम तोड़ दिया। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला हैं, जिसमें युवती ने आत्महत्या के लिए पड़ोसी गांव के युवक और उसके माता-पिता को जिम्मेदार ठहराया हैं। बीबीनगर क्षेत्र के गांव निवासी छात्रा ने मंगलवार को कमरे में जाकर आग लगा ली। गंभीर रुप से झुलसी छात्रा को परिजनों ने मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया। बुधवार को मेरठ में पोस्टमार्टम के बाद छात्रा का शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों के अनुसार तीन मार्च को युवती की शादी होनी थी जिसकी तैयारी में परिवार जुटा हुआ था। थाना प्रभारी बीबीनगर संजेश कुमार ने बताया कि मृतक छात्रा के पिता की तहरीर पर सगे भाई राकेश व हरीश सहित उसकी मां शान्ति देवी, पिता नरेश के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की हैं। पुलिस ने नामजद शान्ति देवी को हिरासत में ले लिया हैं।