बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जिला हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस व स्वाट टीम ने एक अंतराज्यीय लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़ कर दो हथियारबंद लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो लुटरे पुलिस पकड़ से बाहर है पकड़े गए लुटेरों ने 5 जनवरी-2025 को पिलखुवा की गैस एजेंसी के मैनेजर राकेश कुमार से लूटपाट करना स्वीकार किया है। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से 1 लाख 30 हजार रुपए नकद बैंक पर्ची, हैंड बैग तथा दो तमंचे, चार कारतूस, व एक बाइक बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेनज्य सिंह ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि थाना पिलखुवा पुलिस व स्वाट टीम बदमाशों की तलाश में गश्त कर रही थी कि धौलाना रोड के रजवाहा पुलिया के पास से दो सशस्त्र लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लुटरें जनपद बुलंदशहर को कोतवाली नगर बहलीम पुरा का गुलफाम व उटरावली का बिजेंद्र है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को अपने दो साथियों के नाम पते भी ऊजागर किए है। पुलिस ने बदमाशों को कब्जे से एक लाख तीस हजार रुपए नकद, दो तमंचे, चार कारतूस व लूट के रुपए से खरीदी गई एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने बदमाशों को जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे शातिर किस्म के बदमाश है जिन्होंने जनपद गाजियाबाद, तथा अहमदाबाद, हापुड़, में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया है। गिरोह के सदस्य पहले सम्भावित ठिकाने की रैकी करते थे और फिर लूट की घटना को अंजाम देते थे।