बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी में मामूली बात को लेकर दबंगों ने दूध व्यापारी पर ईंट व लोहे की रोड से हमला कr दिया। मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। हमले के दौरान पीड़ित व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। आपको बता दें कि चिकित्सकों ने दूध व्यापारी का उपचार किया जिसके सिर में 8 से 10 टांके आए हैं। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार मामला 24 फरवरी का है जब दबंग, व्यापारी आयुष गुप्ता पर हमला करने के लिए पहुंचे। एक दबंग ने तो आयुष गुप्ता का गिरेबान पकड़ लिया और उस पर हमला कर दिया। वहीं दुकान के बाहर खड़े दबंगों ने ईंट उठाकर पीड़ित व्यापारी को पीटा। यह घटना गुलावठी थाने से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर हुई जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह दबंगों के गुलावठी में हौसले बुलंद हैं। सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। घायल का उपचार जारी है।