बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद में गोली बारी की बढती घटनाओं की रोकथाम के लिए 05 फरवरी-2025 से ऑपरेशन शस्त्र चलाया गया है, जिसके अन्तर्गत जनपद में प्रभावी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने अपराधियों पर कडा प्रहार किया है।
पुलिस प्रेस नोट के अनुसार जनपद बुलन्दशहर में 65 अभियुक्तो को अवैध तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया और फायरिंग के 02 प्रकरणो में 05 अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। जनपद में शस्त्र की 26 दुकाने है जिनका सत्यापन कर लिया गया है जिनमें 03 शस्त्र दुकान निष्क्रिय है एवं शस्त्र निरस्तीकरण के 03 प्रस्ताव भेजे गये है।यह अभियान जारी रहेगा।